होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Uttarakhand News: हरिद्वार के केमिकल फैक्टरी में लगी आग, मालिक समेत दो की मौत

Uttarakhand News: हरिद्वार के केमिकल फैक्टरी में लगी आग, मालिक समेत दो की मौत

 

Uttarakhand News: हरिद्वार के केमिकल फैक्टरी में रात में करीब नौ बजे आग लग गयी। जिसके बाद चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें इतनी ऊंची-ऊंची थी की आस -पास के गांव के लोग भी दहशत में आ गए। आग इतनी भीषण थी आग पर करीब नौ घंटे बाद जाकर काबू पाया जा सका। वहीं इस घटना में फैक्टरी मालिक के साथ- साथ दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई कर्मचारियों की झुलसने की खबर सामने आयी है। झुलसे कर्मचारियों का इलाज हरिद्वार का अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का जायजा लिया 

वही घटनास्थल पर जिला पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि म़तक की पहचान महेश चंद्र अग्रवाल निवासी हरिलोक फेस -2 ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक) और संजय पुत्र डालचंद निवासी ग्राम नवाब नगर जिला रामनगर,उत्तर प्रदेश (श्रमिक) के रूप में हुई है। इसके साथ ही हादसे में दो कर्मचारी अभी भी लापता हैं। वहीं लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह अभी भी सामने नहीं आयी है। 

तलाशी के दौरान बाथरूम से एक युवक का शव बरामद 

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उसके बाद घटनास्थल पर तालाशी के दौरान बाथरूम से एक युवक का शव बरामद हुआ। उसके पास ही एक दूसरा शव भी मिला। फैक्टरी में भारी मात्रा में केमिकल्स होने की वजह से आग लगातार भड़कती रही, जिससे रेस्क्यू कार्य में काफी दिक्कतें आईं। आग तो बुझा दी गई है, लेकिन अंदर मौजूद रसायनों के कारण खतरा अभी भी बना हुआ है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है।


 


संबंधित समाचार