
Power Tariff Hike in Uttarakhand: उत्तराखंड में बिजली के रेट बढ़ गए हैं। गर्मी शुरू होने के पहले कीमतों में बढ़ोतरी ने विद्युत उपभोक्ताओं को गहरा झटका दिया है। उत्तराखंड बिजली के बढ़े दाम नियामक आयोग की ओर से घोषित किए गए हैं। इसमें 25 पैसे से 45 पैसे तक प्रति यूनिट वृद्धि की गई है।
अब ग्राहकों को 100 यूनिट तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.65 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं 101-200 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी रेट 4.90 रुपये से बढ़ाकर 5.25 रुपये किया गया है। अगर 201-400 यूनिट तक बिजली खपत होती है तो 6.70 रुपये की जगह 7.15 रुपये चार्ज होगा। 400 यूनिट से ऊपर 7.35 की जगह 7.80 रुपये देना होगा।
बिजली सब्सिडी 100 से कम यूनिट पर
उत्तराखंड सरकार ने गर्मी में बिजली की बढ़ने वाली मांग के पहले दरों में ये बढ़ोतरी की है। हालांकि कम यूनिट खपत में इसके दाम कम ही बढ़ाए गए हैं। हालांकि राज्य में 100 यूनिट कम बिजली खर्च पर 50 फीसदी बिजली सब्सिडी भी मिलती है। पिछले साल सितंबर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी।
इसका फायदा उत्तराखंड के करीब 11 लाख ग्राहकों को मिला था। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन्मदिन पर गरीब बिजली उपभोक्ताओं को ये राहत दी गई थी। 100 यूनिट तक बिजली खर्च पर उपभोक्ताओं को बिल आधा रहेगा।