UP News : बलिया में ATM पिन बनाने के बहाने बदला ATM कार्ड,खाते से उड़ाए लाखों रुपए

UP News : बलिया में ATM पिन बनाने के बहाने बदला ATM कार्ड,खाते से उड़ाए लाखों रुपए

 

UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साइबर ठग द्वारा बड़े ही चालाकी से खाताधारक का ATM कार्ड बदलकर लाखों रूपए उड़ाने का मामला सामने आया है। बता दें की ठग ने खाताधारक से एटीएम पिन बनाने का बहाना बनाकर बड़े ही चालाकी के साथ एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 3 लाख 72 हजार 327 रुपये निकाल लिए। वहीं पीड़ित इस बात से बिलकुल अंजान था। 

पासबुक अपडेट कराने पर खुली मामले की पोल 

खाते से पैसे निकाले जाने वाली बात से खाताधारक बिलकुल अनजान था। मामले की पोल तब खुली जब खाताधारक ने पासबुक अपडेट कराया। पीड़ित विदेश में नौकरी करने वाले ओमप्रकाश साह का खाता यूनियन बैंक में है। और वह 12 मार्च को वह अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड जनरेट करने के लिए एटीएम केबिन गए थे। पिन नहीं बन पाने पर वहां मौजूद एक युवक ने उनकी मदद करने का दिखावा किया और वाट्सएप ग्रुप के जरिए पिन बनवाया।

पीड़ित को लेनदेन का कोई मैसेज नहीं मिला 

चौकानें वाली बात तो ये है की पीड़ित को लेनदेन का कोई मैसेज नहीं मिला, जबकि एटीएम चार्ज के मैसेज आते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही ओमप्रकाश ने तुरंत अपना खाता बंद कराया और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने सवाल उठाया कि जब एटीएम चार्ज का मैसेज आ सकता है, तो लेनदेन का मैसेज क्यों नहीं आया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 


संबंधित समाचार