
Seema Haider Gave Baby Birth: पकिस्तान से भारत सचिन के प्यार में आयी सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद सीमा के दूसरे पति सचिन मीणा खुश है। सचिन ने बताया की पापा बनने की खुशी बहुत अलग है। और पापा बनने से बेहद खुश है। वही सीमा की ये 5 वीं संतान है। पर सचिन पहली बार पिता बनने पर खुश है।
पहले शौहर ने कहा था तवायफ
सीमा ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था की उसके पहले शौहर ने उसे भारत आने पर तवायफ कहा था। गुलाम हैदर सीमा के भारत आने से बेहद नाराज था। सीमा ने कहा था की जब उसके प्रेगनेंसी की खबर गुलाम हैदर को लगी थी तो उसने कहा था की मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन वो जो कुछ भी कर रही है। उसका अंजाम उसे भुगतना होगा। सीमा ने शर्म लिहाज सब खो दिया है। उसने मेरे चारों बच्चो को मुझसे छीन लिया और उसे भारत ले गयी। साथ ही गुलाम हैदर ने कहा की बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन का जन्मेगी. एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली।
सचिन की पहली और सीमा की पांचवीं संतान है बच्ची
सीमा ने जिस बच्चे को जन्म दिया है। वो सीमा की पांचवी संतान है पर सचिन पहली बार पिता बना है। वही बच्ची का जन्म ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में हुई पर बच्चे के नाम को लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है। वहीं सीमा की माँ बनने की खबर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरिके से वायरल हो रहा है।