Maharaja Agrasen Airport: हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के लिए उड़ान सेवाओं का शेड्यूल तैयार हो गया है। लेकिन अभी ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू नहीं हुई है। शेड्यूल के अनुसार 18 से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन एक विमान हिसार आएगा और कुछ मिनटों तक रुकने के बाद अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा। शाम को यही विमान वापस हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचेगा और फिर वापस दिल्ली लौट जाएगा। डीजीसीए ने यह स्लॉट दिया है। हालांकि अभी फ्लाइट का किराया फाइनल नहीं हुआ है।
इस स्लॉट के मुताबिक सुबह 10:20 बजे दिल्ली से विमान हिसार एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां इसका 20 से 25 मिनट का ठहराव होगा। इसके बाद यह अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा। इसके बाद अयोध्या से विमान फिर हिसार के लिए उड़ेगा और दोपहर बाद 3:40 बजे हिसार एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद यह विमान दोबारा दिल्ली के लिए उड़ेगा। रात के समय दिल्ली में ही इसका ठहराव होगा।
आज एयरपोर्ट पहुंचेगा 72 सीटर विमान
शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एलायंस एयर का 72 सीटर विमान पहुंचेगा। यह विमान अपने साथ जरूरी सामान भी लेकर आएगा। इस विमान के साथ कुछ स्टाफ भी यहां आएंगे। विमान के पहुंचने से पहले वीरवार को कंपनी के मैनेजर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
अमर उजाला की खबर का असर, वन्य जीव पकड़ने किए शुरू
उधर अमर उजाला में एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवालिया निशान संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और उन्होंने वीरवार को वन्य जीवों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर से 3 नील गाय व एक कुत्ते को पकड़ा गया।