Ramnavmi In Bareilly: बरेली में खेत में खुदाई के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा मिली। उसके बाद लोगों की भीड़ खेत में ही दर्शन करने पहुंचने लगी। किसान ने बताया की उसके सपने में काफी समय से हनुमान जी उसके सपने में आ रहे थे,और उसका कहना है की उसके खेत में हनुमान जी का प्रकट होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। प्रतिमा के दर्शन हेतु दूर - दूर से लोग पहुंच रहे है। और प्रतिमा पर चढ़ावा भी चढ़ने लगा है। चारों तरफ इस बात की चर्चा होने लगी है।
किसान ने बताया
किसान मोतीराम का कहना है की उसके सपने काफी समय से हनुमान जी आते हैं। हनुमान जी ने सपने में उससे कहा की मैं तेरे साथ रहूंगा। मैं गांव में ही हूं... तेरे खेत में हूं। तू मेरा विशाल मंदिर बनवा दे। इस पर किसान ने रामनवमी के मौके पर गांव के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में ही बाला जी महाराज के मंदिर की नींव रखी ही थी। और फिर खेत में हनुमान जी के प्रतिमा मिलने से किसान की खुशी का ठिकाना नहीं है। और किसान ने खेत में ही मंदिर बनवाने का फैसला लिया है।
शिवमंदिर परिसर में स्थापित की प्रतिमा
प्रतिमा मिलने के बाद भीड़ बढ़ने लगी भीड़ को देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया। वहीं रामनवमी पर खेत से हनुमान जी की प्रतिमा निकलने पर ग्रामीण इसे चमत्कार मानने लगे और पूजा अर्चना शुरू कर दी। तमाम लोगों ने पैसे चढ़ाना शुरू कर दिया। तीन घंटे बाद हनुमान जी की प्रतिमा को खेत से उठाकर शिवमंदिर परिसर में स्थापित करवा दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक वहां बालाजी मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।