होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Ram Navami 2025 : रामनवमी में हुड़दंग करने वालों पर चलेगा डंडा, ड्रोन से निगरानी

Ram Navami 2025 : रामनवमी में हुड़दंग करने वालों पर चलेगा डंडा, ड्रोन से निगरानी

 

​Ram Navami 2025 : राम नवमी के त्योहार को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती, ड्रोन और बॉडी कैमरों के माध्यम से निगरानी, और क्विक एक्शन टीम की व्यवस्था की है। रामनवमी का त्योहार पूरे देश में रविवार को मनाया जाएगा।

हावड़ा की रामनवमी रैली पर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “बंगाल में किसी भी कार्यक्रम के लिए हमें कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती है। यहां की सरकार और पुलिस हमें अनुमति नहीं देती। रामनवमी का जुलूस हिंदू समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार निकाला जाएगा। पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह शांतिपूर्ण आचरण बनाए रखे, कोई बाधा न डाले। लेकिन पुलिस जानबूझकर दुर्व्यवहार करती है और फिर कोर्ट में जाकर कहती है कि अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

संवेदनशील क्षेत्रों में खास निगरानी

पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए हैं। इन क्षेत्रों में 29 वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है। इन क्षेत्रों में हावड़ा, बैरकपुर, चंदननगर, मालदा, इस्लामपुर, आसनसोल-दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, हावड़ा ग्रामीण, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार को रखा गया है। खासकर हावड़ा जिले में, जहां पहले भी हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं, छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है. ये यहां पैनी नजर रख रहे हैं।


संबंधित समाचार