PV Sindhu Marriage: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जल्द दुल्हन बनने जा रही है। मीडिया से इंटरव्यू में बात करते हुए अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए कहा कि मैं 22 दिसंबर को शादी कर रही हूं। उन्होंने हाल में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीतकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया।
लेक सिटी में लेंगी सात फेरे
22 दिसंबर को वह उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के रस्मों में बंध जाएंगी। इससे पहले 20 दिसंबर से प्री-वेडिंग फंक्शन और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन रखा गया है। उनका होने वाला पति वेंकट दत्ता साई बिजनेस वर्ल्ड में एक जाना-माना नाम है। वह हैदराबाद के पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़े होने के बावजूद सिंधु के पति कार्य कनेक्शन विश्व के प्रसिद्ध T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग से भी है।
20 दिसंबर से शुरु होगी शादी की रस्मे
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने 2 दिसंबर को मीडिया से इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। उन्होंने बताया कि शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरु हो जाएंगी और 22 दिसंबर को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता सभी विधि विधान के साथ सात फेरे लेंगे।
विश्व चैंपियनशिप में 5 मेडल जीत चुकी हैं
पीवी सिंधु भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। अब आने वाले समय में कई बड़े टूर्नामेंट खेलेंगी, जिनमें भारत को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इतना ही नहीं उन्होंने 2019 में गोल्ड समेत विश्व चैंपियनशिप में 5 मेडल जीते हैं। ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी अपने नाम किया है। सिंधु ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते थे। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ये कमाल कर चुके हैं।