New Delhi : गृहमंत्री अमित शाह का दावा, अगले 30 सालों तक रहेगा बीजेपी का दबदबा

New Delhi : गृहमंत्री अमित शाह का दावा, अगले 30 सालों तक रहेगा बीजेपी का दबदबा

 

New Delhi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा की अगले 30 सालों तक भाजपा पूरे देश में राज करेगी। साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी पार्टी की जीत उसके कार्य से तय होती है। अगर आप ईमानदारी से देश के लिए कार्य करते है। तो जनता आपको अवश्य मौका देगी। और हम देश के लिए काम करते है। कुर्सी की लालच के लिए नहीं। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज में आरएसएस के हस्तक्षेप के सवाल पर शाह ने ना में जवाब दिया। 

एक इंटरव्यू में बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा की ''जब मैं बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था तो मैंने कहा था कि बीजेपी अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी. अभी तो केवल 10 साल ही बीते हैं.'' शाह ने कहा कि जब कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उसे जनता का भरोसा और जीतने का विश्वास मिलता है. उन्होंने कहा,''लेकिन जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, उनमें यह भरोसा नहीं होता.'' 

अबतक रहा भाजपा का पलड़ा भारी 

साल 2014 से लेकर अबतक के चुनावों में भारत के लगभग राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इससे भाजपा में अलग ही आत्मविश्वास है। जो की केंद्रीय गृहमंत्री के बयानों में भी झलका साथ ही भाजपा के नेताओं के बयान में भी झलकता है। जो की भाजपा के लिए सकारात्मक माना जा रहा है। 
 


संबंधित समाचार