होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

तिब्बत में भूकंप से करीब 100 लोगों की मौत, भारत में भी महसूस किए गए झटके

तिब्बत में भूकंप से करीब 100 लोगों की मौत, भारत में भी महसूस किए गए झटके

 

Tibet Earthquake: मंगलवार को एक घंटे में तिब्बत में आए छह भूकंपों में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई। भूकंप ने भारत, नेपाल और भूटान के कई इलाकों में इमारतों को हिलाकर रख दिया। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि भूकंप में तिब्बत के शिगात्से क्षेत्र में कम से कम 95 लोग मारे गए। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि 130 अन्य घायल हुए हैं।

चीनी मीडिया के अनुसार भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें भी ढह गईं। चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा, "डिंगरी काउंटी और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें ढह गईं।"

नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप के झटके तिब्बत की सीमा से लगे सात पहाड़ी जिलों में महसूस किए गए।


संबंधित समाचार