Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। राज्य में प्रमुख मुकाबला महाविकास अघाड़ी (MVA ) और महायुति के बीच है। हालांकि मीडिया समूहों ने महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित अपने अनुमान व्यक्त किए हैं।
विभिन्न अनुमानों के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार फिर से सत्ता में आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि चुनावी एजेंडे के तहत विपक्ष लगातार महायुति को लेकर आरोप लगा रही है। लेकिन इसका धरातल कोई असर होता नहीं दिख रहा।
बता दें कि महायुति ने सरकार बनने पर लड़की बहिन स्कीम के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपये और किसानों को कर्जमाफी का वादा किया है। विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति के घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। ये पहला मौका नहीं है जब शिंदे सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है।
इससे पहले भी महायुति सरकार में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाईं गईं और इसे अब और आगे बढ़ाने का वादा किया गया है। बता दें कि विपक्ष में शामिल दलों ने महायुति के चुनावी घोषणा पत्र को सिर्फ एक जुमला बताया है।