Lucknow News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों पर नहीं होगी मांस की बिक्री

Lucknow News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों पर नहीं होगी मांस की बिक्री

 

Lucknow News : योगी सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में अब धार्मिक स्थलों पर अवैध बूचड़खानों और मांस बिक्री पर पुरे तरीके से बैन लगा दिया गया है। योगी सरकार ने ये फैसला लिया है की अब धार्मिक स्थलों से 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर पूरी तरिके से बैन लगा दिया गया है। साथ ही सभी अवैध बूचड़खाने को बंद कर कार्रवाई का आदेश भी दे दिया गया है। 


नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने दिए कार्रवाई के आदेश 

बता दें की नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने वाले व्यक्ति पर भी कड़े कार्रवाई के निर्देश दिए। 

मांस बिक्री पर निगरानी करने के लिए समिति का गठन 

2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु वध और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। अवैध बूचड़खानों और मांस बिक्री पर निगरानी करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन और खाद्य सुरक्षा अधिकारी निगरानी करेंगे। सरकार ने इसके लिए विशेष जिला स्तरीय समिति गठित की है। जिससे इनपर निगरानी रखी जाएगी। 


 


संबंधित समाचार