होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Kullu News: भूमतीर में माकन मालिक को बड़ा नुकसान, ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख

Kullu News: भूमतीर में माकन मालिक को बड़ा नुकसान, ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख

 

Kullu News: कुल्लू जिले में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में लगघाटी के भूमतीर गांव में एक और बड़ी आग लगने की घटना सामने आई। यह आग एक ढाई मंजिला लकड़ी से बने मकान में लगी, जो काष्ठकुणी शैली में था। इस आग की घटना में 50 हजार रुपए का नुक्सान हो गया। 

घटना रात की है, जब अचानक केहर सिंह, कुशल चंद और ज्ञान चंद के संयुक्त मकान में आग भड़क गई। आग तेजी से फैलने लगी, और देखते ही देखते पूरी इमारत उसकी चपेट में आ गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, और चीख-पुकार मच गई। गांववासियों ने इस आवाज को सुनकर तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़कर मदद की। साथ ही, आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई।

दमकल की टीम ने कुल्लू से भूमतीर तक का 34 मिनट का सफर तय किया और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की मदद से आग को जल्द बुझाया गया, जिससे और अधिक नुकसान होने से बचा। हालांकि, इस आग में घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।

अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि यह घटना फायर स्टेशन से करीब 14.5 किलोमीटर दूर भूमतीर गांव में हुई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचाया। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि वे अपने घरों के पास घास और अन्य ज्वलनशील सामग्री का भंडारण न करें, क्योंकि अधिकतर आग की घटनाएं इसी कारण होती हैं।
 

यह भी पढ़ें- Nainital में तेंदुआ ने महिला को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल


संबंधित समाचार