Kedarnath News: केदारनाथ धाम में मोबाइल, कैमरा बैन, रील बनाने पर भी लगा प्रतिबंध

Kedarnath News: केदारनाथ धाम में मोबाइल, कैमरा बैन, रील बनाने पर भी लगा प्रतिबंध

 

Kedarnath News : 2 मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर इस बार मंदिर प्रशासन अलर्ट है। और इस साल मंदिर समिति ने मोबाइल  और कैमरे को मंदिर परिसर में बैन करने का निश्चय किया है। बता दें की रील बनाने को लेकर केदारनाथ धाम में कई विवाद सामने आए थे। और सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिससे मंदिर समिति की छवि को नुकसान पहुंचा था। जिसको लेकर इस साल समिति ने रील बनाने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही है और मोबाइल ,कैमरे को मंदिर परिसर में बैन करने का भी निर्णय लिया है। 

मंदिर समिति ने दिए आदेश 

मंदिर परिसर का रील बनाने को लेकर कहना है की मंदिर से 30 मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी यात्री को सोशल मीडिया से जुड़े उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मंदिर समिति ने यह भी साफ कर दिया है की नियमों के उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और साथ ही परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के साथ-साथ मंदिर समिति के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी नियम का उल्लंघन न कर सके। 

पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यह साफ कर दिया है की मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरे के साथ रील बनाने की अनुमति नहीं है और ऐसा करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए ये सख्त निर्णय लिया गया है।  बीते वर्ष मंदिर परिसर में बनाए गए रील के कारण मंदिर के छवि को नुकसान पंहुचा था। 


संबंधित समाचार