Jabalpur News: बलि देने जा रही SUV नदी में गिरी, चार डूबकर मरे, बकरा बचा

Jabalpur News: बलि देने जा रही SUV नदी में गिरी, चार डूबकर मरे, बकरा बचा

 

Jabalpur Accident News: मध्य प्रदेश में जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से अचानक नियंत्रण खो दिया। वाहन पुल की रेलिंग से टकराने के बाद नदी में गिर गया।

चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "घटना दोपहर करीब 3.30 से 3.45 बजे हुई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत गंभीर है, लेकिन वे होश में हैं।"

देवता को बकरे की बली देने जा रहे थे लोग

कार में सवार लोग एक बकरा भी ले जा रहे थे. अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वे पास के देवता को बकरे की प्रतीकात्मक भेंट देने के बाद लौट रहे थे, जो एक अनुष्ठान का हिस्सा था, क्योंकि सभी लोग एक ही समुदाय से थे। हालांकि, बकरा दुर्घटना में बच गया।" अधिकारी के अनुसार, घायल यात्री बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बचे हुए लोगों के बयानों का इंतजार कर रही है।

बता दें कि चरगवां थाने की टीम हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने स्थानीय निवासियों की मदद से कार में फंसे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।


संबंधित समाचार