
Ishan Kishan : ईशान किशन की एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वो पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान वो पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी से बात कर रहे थे। जिसमे अंपायर अनिल चौधरी ईशान किशन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। अंपायर अनिल चौधरी ने ईशान किशन से कहा की वो बार-बार अपील नहीं करते हैं। किशन ने अपनी परिपक्वता के बारे में बात करते हुए ज्यादा अपील करने की बात कही और रिजवान का मजाक उड़ा दिया।
अंपायर और ईशान किशन ने कुछ इस अंदाज में की बातचीत
ईशान किशन से अंपायर ने कहा - आपने मेरी अंपायरिंग में कई मैच खेले हैं। आप अब बड़े हो गए हैं। आप तभी अपील करते हैं, जब जरूरत होती है। पहले तो आप बहुत अपील करते थे। यह बदलाव कैसे आया?
ईशान - मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। हर बार अपील करेंगे तो फिर वो लोग आउट को भी नॉट आउट दे देंगे। इससे अच्छा है कि एक बार अपील करो, जब है तब कॉल करो। आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं। वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करेंगे तो फिर आप लोग एक बार भी आउट नहीं देंगे।
ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिखाया जलवा
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में शतक जमाकर काफी प्रभावित किया है। किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केवल 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। इससे पहले ईशान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेली गयी लगभग परियां आज भी लोगो के जेहन में है।