होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Israel पर हुआ साइबर अटैक, आधी रात एकदम से बजने लगे मोबाइल

Israel पर हुआ साइबर अटैक, आधी रात एकदम से बजने लगे मोबाइल

 

Cyebr Attack Israel: लेबनान पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों से दहल गया है। बता दें कि इस हमले में कम से कम 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हिबुल्लाह ने कहा है कि इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ है। हालांकि, इजरायल ने इस हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच इजरायल में एक बड़ा कांड हो गया है। जिससे वहां के लोगों के बीच अफरा-तफरी मैच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल में साइबर हमला देखने को मिला है। गौरतलब है कि अचानक आधी रात को इजरायली फोन में अलार्म बजने लगे। जिसके बाद सभी मोबाइल फोन पर एक मैसेज भी देखने को मिला। इस मैसेज में कहा गया था कि सभी लोग सुरक्षित जगह पर चले जाएं। जिसके बाद से पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया। साथ ही इजरायली अधिकारी हरकत में आए और मैसेज की जांच कर रहे हैं।

ईरानी हैकरों का हाथ

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये मैसेज ईरानी हैकरों के जरिए प्रायोजित हो सकते हैं। वहीं, इजरायली मीडिया ने बताया है कि देर रात देशभर के इजरायलियों को आपातकालीन अलर्ट में फर्जी मैसेज मिले, जिसमें कहा गया है कि वे जहां है, वहां से निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाए।

यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं, किसानों और खिलाड़ियों के लिए किए ये वाद


संबंधित समाचार