IPL 2025, RCB Strong Playing 11: आईपीएल 2025 की नीलामी से आरसीबी ने शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर मजबूत बल्लेबाजी ऑर्डर तैयार कर लिया है। जो मुकाबलों के दौरान सामने वाली टीमों के छक्के छुड़ा देगा। टीम के पास टॉप-6 तक खेलने के लिए विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। तो आइए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो RCB के बैटिंग ऑर्डर को मजबूत बनाते हैं।
क्यों मजबूत हैं RCB का बैटिंग ऑर्डर?
ओपनिंग: विराट कोहली और फिल साल्ट
RCB की ओपनिंग जोड़ी के लिए विराट कोहली और इंग्लैंड के स्टार ओपनर फिल साल्ट सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। कोहली का अनुभव और फिल साल्ट के शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना विपक्षी गेंदबाजों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है। पिछले साल फिल साल्ट ने KKR के लिए ओपनिंग करते हुए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं।
मिडिल ऑर्डर: रजत पाटीदार, लिविंगस्टोन और टिम डेविड
आरसीबी के लिए नंबर 3 पर रजत पाटीदार का बल्लेबाजी करना तय माना जा रहा है। जो टीम को स्टेबिलिटी देने में भरपूर मदद करेंगे। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। जिससे टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा है।
फिनिशर: जितेश शर्मा
जितेश शर्मा पर आखिरी ओवरों में बड़े-बड़े शॉट जड़ने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही जितेश एक शानदार विकेटकीपर भी हैं। इस खिलाड़ी से टीम को मुकाबलों के दौरान शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी भरपूर योगदान मिलेगा।
आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
यह भी पढ़ें- Himachal के छह जिलों में चार दिन का अलर्ट, जानें माैसम पूर्वानुमान