होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? जानिए यहां किसे मिलेगी ज्यादा मदद

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? जानिए यहां किसे मिलेगी ज्यादा मदद

 

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम सात बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने उतरेंगी। तो चलिए जान लेते हैं कोलकाता की इस पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद?

Eden Gardens Pitch Report Hindi

ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्‌टी की पिच बनाई जाती है। टी-20 प्रारूप में यह पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। उसके बाद स्पिनर्स का काम आसान होता है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं।ईडन गार्डन में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान (201/5 बनाम बांग्लादेश, 2016) के नाम पर दर्ज है।

ईडन गार्डन में भारत ने जीते हैं 6 टी-20 मैच 

भारत ने कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर 6 टी-20 मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है। इसके अलावा भारत का यहां एक मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर 2 टी-20 खेले हैं, जिसमें से एक उन्होंने जीता है और एक में शिकस्त का सामना किया है। ईडन गार्डन में इंग्लैंड ने भारत को हराया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेली थी।

यह भी पढ़ें- किसने करवाया Neeraj Chopra का रिश्ता, मां बोलीं- इस वजह से हुए शादी के लिए तैयार


संबंधित समाचार