होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachalm News: 31 मार्च तक खुले रहेंगे एचपीटीडीसी के होटल

Himachalm News: 31 मार्च तक खुले रहेंगे एचपीटीडीसी के होटल

 

Himachal News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पर्यटन विकास निगम के घाटे में चल रहे नाै होटलों के मामले की सोमवार को उच्च न्यायालय की डिविजन बेंच में सुनवाई हुई। डिविजन बेंच ने होटलों को बंद करने के फैसले पर रोक लगाई है। 

ये नाै होटल भी अब 31 मार्च तक खुले रहेंगे। हाईकोर्ट ने 30 जून 2025 तक निगम के सभी पेंशनरों की देनदारियां चुकाने के भी आदेश दिए। उच्च न्यायालय ने 19 नवंबर को 40 फीसदी से नीचे ऑक्यूपेंसी वाले 18 होटलों को 25 नवंबर को बंद करने के आदेश दिए थे।

उच्च न्यायालय इनमें से 9 होटलों को 31 मार्च तक संचालन की सशर्त छूट दे चुका है। अब बाकी बचे नाै होटलों को भी खोलने की मंजूरी दी गई। पर्यटन निगम की ओर से पूर्व महाधिवक्ता श्रवण डोगरा ने मामले की पैरवी की। पर्यटन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को बकाया देनदारियों का भुगतान नहीं होने पर न्यायालय ने होटलों को बंद करने के आदेश दिए थे।
 
इन नौ होटलों को खुला रखने के दिए आदेश

गीतांजलि डलहौजी, बाघल दाड़लाघाट, कुणाल धर्मशाला, कश्मीर हाउस धर्मशाला, एप्पल ब्लाॅसम फागू, गिरिगंगा खड़ापत्थर, सरवरी कुल्लू, हिडिंबा काॅटेज मनाली और शिवालिक परवाणू।


संबंधित समाचार