
Himachal Weather: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच हिमाचल के कई जिलों में मौसम के मिजाज आज भी बिगड़े हुए हैं। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के निचले इलाकों में तेज बारिश हो रही है वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
कांगड़ा और इसके आसपास के इलाकों में सुबह मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। हमीरपुर के बड़सर, मंडी में तूफान चल रहा है। मनाली में भी आज सुबह से बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने कांगड़ा और कुल्लू जिला में आज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। इस सीजन में पहली बार ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। चंबा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहुल स्पीति जिलों में ओलावृष्टि और आसमानी बिजली को लेकर येलो अलर्ट दिया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है।