
Sonipat Viral Video: प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन हरियाणा के सोनीपत में एक प्रेमी ने तो सारी हदें ही पार कर दीं। यूनिवर्सिटी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसकी यह योजना तब फेल हो गई, जब लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी जिसे गार्ड्स ने सुन लिया और हॉस्टल की सतर्क महिला गार्ड ने सूटकेस की तलाशी ली।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, युवक ने अपनी प्रेमिका को एक बड़े सूटकेस में बंद कर दिया और उसे बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हॉस्टल में एंट्री के टाइम लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी तैनात गार्ड को सूटकेस पर शक हो गया। जब गार्ड ने सूटकेस खोलकर चेक किया, तो अंदर से युवक की गर्लफ्रेंड निकली। यह देखकर न सिर्फ गार्ड, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए।
A boy tried sneaking his girlfriend into a boy's hostel in a suitcase.
— Squint Neon (@TheSquind) April 12, 2025
Gets caught.
Location: OP Jindal University pic.twitter.com/Iyo6UPopfg
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे प्यार की नई ‘हाइट’ बता रहे हैं, तो कुछ इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्यार में लोग सूटकेस तक पहुंच गए, अब क्या बैग में बॉयफ्रेंड भी आएगा?” वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की, “हॉस्टल के नियम तोड़ने की यह तरकीब तो वाकई अनोखी है!