
Haryana News : हरियाणा में अब अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार की बड़ी पहल हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ा काम कर दिया है। जिससे इलाज कराने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिससे घर बैठे ही डॉक्टरों की अप्वाइंटमेंट मिलेगी। और इलाज कराना बहुत आसान हो गया है।
सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया
सरकार ने हरियाणा के सिविल अस्पतालों में डॉक्टरों का अप्वाइंटमेंट के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिससे घर बैठे ही अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा। और अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही इस नंबर पर स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी दर्ज करवाई जा सकेंगी। सरकार के इस पहल से हरियाणा के लोगों को बड़ी मदद मिलने वाली है। हरियाणा के स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि यह नंबर मरीजों के काफी काम आएगा। किसी भी मरीज को यदि डॉक्टर का पहले से ही अप्वाइंटमेंट लेना है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकता है। इससे मरीज को लंबी लाइन से छुटकारा भी मिलेगा।
अस्पतालों में चिकित्स्कों की कमी को किया जाएगा पूरा
स्वास्थ मंत्री ने बताया की जल्दी ही अस्पतालों में चिकत्स्कों के कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया की हाल में ही चिकित्स्कों की कमी को पूरा किया गया था जिसमे 550 से ज्यादा डॉक्टरों को नियुक्ति की गयी थी। और अब भी जितनी रिक्तियां रह गयी है। उनको भी पूरा किया जाएगा।