
Haryana News : हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक पर ईडी ने कड़ी कार्रवाई की है। जिसमे ईडी ने पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर और उसके दोनों बेटे सिकंदर छोक्कर और विकास छोक्कर की कंपनियों मेसर्स साईं आइना फार्मर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 44.55 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। बता दें की कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे। और कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 19 मई तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू
ईडी ने गुरुग्राम पुलिस द्वारा मेसर्स साईं आइना फार्मर्स प्राइवेट लिमिटेड और सभी सम्बंधित संस्थानों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला सामने आते ही राज्य के नेताओं में हड़कंप मच गया साथ ही जनता भी आश्चर्यचकित है।
समालखा सीट से विधायक रह चुके है धर्म सिंह छोक्कर
धर्म सिंह छोक्कर पानीपत के समालखा सीट से विधायक भी रह चुके है। ऐसे में ये खबर कांग्रेस पार्टी के लिए चौकाने वाली है। बता दें की ईडी की टीम ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 3700 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने और 500 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी के मामले में अस्थायी रूप से की है।