होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

 

Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से प्रारंभ होने जा रहा है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी। 

आज विधानसभा के निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए विधायकों को शपथ ग्रहण। इस सत्र के दौरान 40 विधायक पहली बार शपथ लेंगे, जिनमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक शामिल हैं। इसके अलावा, इनेलो और निर्दलीय विधायकों के दो-दो सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे।

खबरों की मानें, तो घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम स्पीकर के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा है। हालांकि, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा का नाम भी इस रेस में शामिल है। वहीं डिप्टी स्पीकर पद के लिए यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और जींद से विधायक कृष्ण मिड्डा के नामों को लेकर चर्चा हो रही है। खबर है कि डिप्टी स्पीकर के लिए एक पंजाबी विधायक को चुना जा सकता है। 


संबंधित समाचार