
Rewari Gambling Case: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। जहां एक मकान में जुए का खेल चल रहा था। जिसमे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ताश के पत्ते के अलावा लगभग 1.19 लाख रुपये बरामद किए है। इसके साथ ही पुलिस ने 4 गाड़ियां भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये हैं आरोपी
जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें गोकलगढ़ निवासी सुनील, मामड़िया आसमपुर निवासी सत्यनारायण, मंजीत, साहिल, खरसानकी निवासी नरेंद्र, गोकलगढ़ में फार्म हाउस पर रहने वाले नेपाल निवासी गोविंद, खेड़ा आलमपुर निवासी नरबीर, गोकलगढ़ निवासी राहुल, अजय, जयसिंह, खरसानकी निवासी शशिकांत, विजय नगर निवासी संजीव, लाला निवासी पवन व आशियाकी गौरावास निवासी संदीप शामिल हैं।
आरोपियों को मौके पर ही किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार करने के बाद मकान पर दबिश दी। वहां 16 लोग जुआ खेलते पाए गए। कुछ लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु सभी को मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जुए की 18940 रुपये राशि बरामद की है। ताश के पत्तों के साथ-साथ पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो व एक टियागो कार भी कब्जे में ली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।