चरखी दादरी में आग का कहर, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को लाखों का नुकसान

चरखी दादरी में आग का कहर, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को लाखों का नुकसान

 

Charkhi Dadri : चरखी दादरी में आग का कहर देखने को मिला जहां कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। जिससे किसानों को तगड़ा नुकसान हुआ है। बता दें की ये हादसा बिजली आपूर्ति लाइन की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर व बाइक लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने प्रयास किया। इस दौरान डायल 112 व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले हड़ौदी के तीन किसानों की सात से आठ एकड़ गेहूं की खड़ी व काटी गई फसल जलकर राख हो गई। लाखों के नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। 

उपमंडल का दर्जा देने के बाद भी कोई फायर स्टेशन नहीं

शॉर्ट सर्किट एवं तेज हवाओं के कारण दो आग लगने की घटना सामने आयी है। वहीं लोगों की शिकायत है की  2016 में दादरी को जिले की उपाधि दी गई थी। लेकिन बावजूद उसके मूलभूत सुविधाओं से भी दादरी जिला व बाढड़ा उपमंडल वंचित है। क्योंकि दादरी जिले में फायर स्टेशन तो बनवा दिया लेकिन उसमें पानी और बिजली की व्यवस्था करना सरकार भूल गई। फायर कर्मचारी द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। बाढड़ा को उपमंडल का दर्जा देने के बाद भी कोई फायर स्टेशन नहीं है। आगजनी की कोई घटना होती है तो या तो भिवानी जिले से गाड़ियां मंगवाई जाती हैं या फिर झज्जर जिले से मंगवाई जाती हैं।

बिजली की तारें आपस में टच होने से हुए फाल्ट के कारण चिंगारी से लगी आग 

वीरवार को मौसम खराब था और तेज हवाएं चल रही थी। जिसके कारण बिजली की तारें आपस में टच होने से हुए फाल्ट के कारण चिंगारी निकलने से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिले के गांव अटेला खुर्द व हडौदी में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना हुई है जिससे करीब दस एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ने से किसानों काे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। 


संबंधित समाचार