होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली-झज्जर के बीच फिर से शुरू हुई DTC बसें, महिलाओं का नहीं लगेगा किराया

दिल्ली-झज्जर के बीच फिर से शुरू हुई DTC बसें, महिलाओं का नहीं लगेगा किराया

 

Delhi To Jhajjar DTC Bus: दिल्ली से झज्जर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। तकरीबन 20 साल बाद DTC ने दिल्ली और झज्जर के बीच बस सेवा फिर से शुरू की है। इस नई सर्विस के अंतर्गत शुक्रवार से दिल्ली और झज्जर के बीच पांच से छह बसें चलाई जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से यह पहल की गई है, जिसका उद्देश्य झज्जर के निवासियों को दिल्ली के साथ सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

बादली से बस सर्विस पहले ही हो चुकी है शुरू

दरअसल, कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने बादली और दिल्ली के बीच DTC बस सर्विस शुरू की थी, जो यात्रियों के लिए सहूलियत लेकर आई थी। अब इसे विस्तार देते हुए झज्जर से भी इस बस सर्विस की शुरुआत की जा रही है। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत शुक्रवार को बादली के मिग्यानों वाली चौपाल के दौरान होने वाले कार्यक्रम में इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा

झज्जर से दिल्ली के बीच चलने वाली इन DTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इस यात्रा में किसी तरह का पास मान्य नहीं होगा, यानी महिलाएं बिना पास के ही इन बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना का हिस्सा है, जिससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन का लाभ मिल सके।

अधिकारियों ने किया झज्जर बस अड्डे का निरीक्षण

इस नई सेवा की शुरुआत से पहले DTC के अधिकारियों ने बुधवार को झज्जर बस अड्डे का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने बसों के रुकने के समय, किराया और टाइमिंग पर चर्चा की। झज्जर से नजफगढ़ तक अलग- अलग स्टॉप पर बसों के रुकने की व्यवस्था और टाइम टेबल को फाइनल करने की तैयारी चल रही है। हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो के सीआई रणबीर गुलिया ने बताया कि डीटीसी अधिकारियों से चर्चा के बाद जल्द ही टाइमिंग और किराए की घोषणा की जाएगी।

बसें झज्जर से वाया बादली, ढांसा बॉर्डर, नजफगढ़ तक जाएंगी

यह बस सेवा झज्जर से होते हुए बादली, ढांसा बॉर्डर और नजफगढ़ तक जाएगी। इस मार्ग से यात्रियों को दिल्ली पहुंचने का एक सीधा विकल्प मिलेगा। इससे झज्जर के निवासियों के लिए राजधानी दिल्ली तक का सफर आसान और सुगम हो जाएगा। झज्जर और आसपास के क्षेत्र के निवासियों के लिए यह सेवा काफी लाभदायक साबित हो सकती है। दिल्ली तक बस की सुविधा मिलने से उन्हें यात्रा में आसानी होगी और वे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ED, कोर्ट ने PMLA मामले में 9 दिसंबर तक जवाब मांगा


संबंधित समाचार