होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Delhi-Haryana Weather: दिल्ली में आज पड़ेगी बारिश, जानें हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम

Delhi-Haryana Weather: दिल्ली में आज पड़ेगी बारिश, जानें हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम

 

Delhi-Haryana Weather: दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार की सुबह से ही हल्की बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते सुबह होते ही आसमान में अंधेरा सा छाया हुआ है और मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि आज मौसम विभाग ने किन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है और हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम। 

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और शीतलहर चलने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि, आज दिन में धूप निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। IMD की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 -24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 5 -7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी रहेगा। 

हरियाणा के इन इलाकों में होगी बारिश 

 मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा के रोहतक, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी,  झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के महेंद्रगढ़, नारनौल,  कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, हिसार, सिवानी,  रेवाड़ी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 23, 24 और 25 को घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26, 27 और 28 को प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 

मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और  23, 26 और 28 को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद लगभग 02 से 03 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के ये 3 तेज गेंदबाज IPL 2025 में जीत सकते हैं पर्पल कैप, नंबर-1 वाला है खतरनाक


संबंधित समाचार