Delhi Haryana Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। इस हफ्ते के अंत में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड बढ़ेगी। हालांकि, इस साल पिछले सालों के मुकाबले सर्दी कम पड़ेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिसंबर से लेकर फरवरी तक मौसम में खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो सात और आठ दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इससे जहां मौसम ठंडा होगा। वहीं प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकेगी। अब देखना ये होगा कि इस हफ्ते बारिश होगी या नहीं।
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी चंडीगढ़ की मानें, तो हरियाणा में 9 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा और अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं सुबह और रात के समय अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। हरियाणा में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Indian Navy Day 2024: नौसेना दिवस पर PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई