Dehradun News : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू,पहले दिन ही 1.65 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

Dehradun News : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू,पहले दिन ही 1.65 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

 

Dehradun News : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत 20 मार्च से ही हो गयी है। इसमें पहले दिन ही ऑनलाइन माध्यम से 1.65 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुका है। और सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए किया गया है। बता दें की इस साल 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। उसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 

20 मार्च की सुबह सात बजे से चारधाम यात्रा पंजीकरण पोर्टल खोला गया 

बता दें की ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 20 मार्च को ही चारधाम यात्रा पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल ऐप खोल दिया गया था। वहीं पंजीकरण संख्या पर नजर डालें तो शाम पांच बजे तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने विभिन्न तिथियों के लिए यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। और साथ ही सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराया गया है। केदारनाथ धाम के लिए 53,570 पंजीकरण और बद्रीनाथ धाम के लिए 49,385 साथ ही यमुनोत्री के लिए 30,224 पंजीकरण कराए गए है। 

चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी 

चारधाम यात्रा को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है। कुछ दिनों मौसम में हुआ बदलाव के कारण भारी बर्फबारी हुई थी। जिसके बाद बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ था। बढ़ते ठंड को लेकर मजदूरों को काफी समस्यांए भी हो रही थी। वहीं चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी पूरी है। और पंजीकरण भी बड़ी संख्या में जारी है। 


संबंधित समाचार