DDA Housing Flats 2025: दिल्ली में पिछले कुछ सालों में किराए पर रहना भी महंगा हो गया है। ऐसे दौर में DDA ने सस्ते फ्लैट देने के लिए कई योजनाएं निकाली हैं। अगर आप भी कम कीमत पर दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते हैं, तो आज ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने जो हाउसिंग स्कीम निकाली हैं उसमें आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। आज शाम तक ही फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, कल से फ्लैट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
700 फ्लैट्स के लिए आवेदन
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी पहली श्रमिक आवास योजना शुरू की है, जिसके तहत लगभग 700 फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत फ्लैट्स पर 25% की छूट का ऑफर दिया गया है। योजना में केवल वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जो 31 दिसंबर 2024 या उससे पहले निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
8.65 लाख में फ्लैट
डीडीए की इस स्कीम में फ्लैट नरेला के पॉकेट 3, 4, 5, और 6 सेक्टर में बने हैं। ये फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 11.54 लाख रुपये से 11.67 लाख रुपये के बीच है। हालांकि, 25% की छूट के बाद इन फ्लैट्स की कीमत घटकर लगभग 8.65 लाख रुपये रह जाएगी, जिससे यह योजना अधिक किफायती हो जाती है।
13 लाख में मिल रहा फ्लैट
दिल्ली विकास प्राधिकरण की योजना सबका घर आवास योजना के तहत किफायती दाम में फ्लैट मिल रहे हैं। इस योजना में सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम जैसे क्षेत्रों में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट बनाए गए हैं। इस योजना में भी फ्लैटों पर 25% की विशेष छूट दी जाएगी। इसके अलावा, महिलाओं, युद्ध विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों, वीरता या अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांग व्यक्तियों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को प्राथमिकता दी गई है।
इस योजना के तहत कुल 6,810 फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए 2,500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क निर्धारित किया गया है। LIG (निम्न आय वर्ग) और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैटों की कीमत 13 लाख से 24 लाख रुपये के बीच होगी। रजिस्ट्रेशन के इच्छुक लोग DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Winter Shopping: 200 रुपये में खरीदें 1000 वाला सामान, दिल्ली के इन बाजारों में लगती है सेल