Chhath Puja 2024: बिहार का लोकप्रिय महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2024) हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाई जाती है। छठ पूजा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है। इस कठिन व्रत को महिलाएं और पुरुष घर में से दोनों ही रख सकते हैं। इसे सूर्य षष्ठी, छठी और डाला छठ के नामों से भी जाना जाता है। छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है।
हालांकि इस साल यानी 2024 में छठ पूजा की तिथि (Chhath Puja 2024 Date) को लेकर लोग उलझन में हैं। ऐसे में यहां जानते हैं कब है छठ पूजा? साथ ही नहाय खाय, खरना (Kharna 2024), संध्या अर्ध्य से लेकर सुबह की अर्ध्य तक की तिथि यहां जानिए।
कब है छठ पूजा, यहां जानें सही तिथि
छठ पूजा दिवाली से 6 दिन बाद की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, गुरुवार, 7 नवंबर 2024 की रात 12:41 बजे शुरू होगी और इसका समापन शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 की रात 12:34 बजे होगा। ऐसे में 7 नवंबर के दिन ही संध्याकाल का अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि सुबह का अर्घ्य अगले दिन 8 नवंबर को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में बड़ा हादसा, 17 वर्षीय युवक ने SUV कार से मारी महिला को टक्कर, हुई मौत