Bitcoin Story: मौजूदा वक्त में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 85 लाख रुपये है। जबकि 10 की 8.5 करोड़ है। इसी हिसाब से 10,000 बिटकॉइन की कीमत का अंदाजा लगाना मुस्किल है। लेकिन यह रकम इतनी ज्यादा हो जाएगी कि आप गिनते-गिनते परेशान हो जाएंगे। सोचिए अगर किसी के पास आज 10,000 बिटकॉइन होते तो वह पिचों से कितना आमिर होता।
उसे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में जरूर गिना जाता. लेकिन कहते हैं ना कि जब किस्मत में ही अमीरियत न हो तो क्या किया जाए। एक आदमी ने कुछ साल पहले 10,000 बिटकॉइन देकर 2 पिज्ज़ा खरीदे थे। केवल 2 पिज्ज़ा और 10 हजार बिटकॉइन। अब उस शख्स को जरूर पछतावा होता होगा कि काश एक ही पिज्ज़ा खा लिया होता तो भी अरबों का मालिक होता।
पिज्ज़ा खाने वाले शख्स का नाम लैज़्लो हैनिज था। हालांकि उनका नाम इतिहास के पन्नों में ऐसा दर्ज हो चुका है, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकेगा। यह उनके लिए हमेशा गर्व की बात भी रहेगी। दरअसल, लैज़्लो ही वह शख्स थे, जिन्होंने पहली बार बिटकॉइन का कमर्शियल इस्तेमाल किया था, मतलब बिटकॉइन के बदले पहली बार कोई सामान खरीदा गया था। उन्होंने 10,000 बिटकॉइन देकर दो पिज्ज़ा खरीदे थे। यह घटना 22 मई 2010 को घटी थी। उस समय वह अमाउंट लगभग 41 डॉलर था।
आज की वैल्यू के हिसाब से कहें तो वह दो पिज्ज़ा अरबों रुपये के पड़े। कोई शक नहीं कि उन्हें दुनिया में सबसे महंगे पिज्ज़ा के तौर पर जाना जाएगा। क्रिप्टोकरेंसी में भरोसा रखने वाले 22 मई के दिन ‘बिटकॉइन पिज्ज़ा डे’ मनाते हैं।