Bihar Railway Accident: बिहार के बेगूसराय जिला के बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर एक रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत बताई जा रही है। बता दें कि यह दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह को हुआ है। जानकारी के मुताबिक 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रुकी थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था। इसी वक्त यह बड़ा हादसा हो गया।
कपलिंग खोल रहे थे शंटिंग मैन अमर कुमार
गौरतलब है कि इंजन को बदलने के लिए शंटिंग मैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच घुसकर कपलिंग खोल रहे थे। उसके बाद शंटिंग इंजन लगाकर ट्रेन को वॉशिंग पीट पर ले जाया जाता। इंजन पीछे करने के दौरान वह दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के वजाय वहां से भाग निकला। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
बिहार के बरौनी जंक्शन में एक खतरनाक हादसे में रेल कर्मचारी की जान चली गई इंजन और डब्बे के बीच दबने से दर्दनाक मौत हो गई,
— Neeraj Mandal (@neeraj_mandal19) November 9, 2024
रेलवे की लापरवाही का नतीजा एक व्यक्ति की जान चली गई।#TrainAccident #TRAIN#trainaccidentnews #BarauniJunction pic.twitter.com/UoIdi4EcyG
2 घंटे तक फंसी रही लाश
मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। करीब 2 घंटे के बाद शव को निकाल लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम द्वारा घटना की जांच का आदेश दिया गया है। सोनपुर डीआरएम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।