Kailash Gahlot Join BJP: आप के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। आप में प्रमुख व्यक्ति, गहलोत का यह निर्णय अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
BJP ज्वाइन करने के बाद क्या बोले Kailash Gahlot?
इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने आजतक किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया है। जितनी भी ऐसी बातें मुझे सुनने में आ रही है कि मैंने ये सीबीआई के दवाब में ऐसा किया या किसी और दवाब में किया ये गलत है। यह निर्णय एक दिन का नहीं है। हजारों लोग अन्ना के आंदोलन के बाद एक विचारधारा से जुड़े, मेरा राजनीति में आने का मकसद लोगों की सेवा करना है। लेकिन जिन मूल्यों के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की उनका पतन देखा तो मैं दंग रह गया।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक AAP के सूत्रों ने कहा कि दो बार के विधायक और वरिष्ठ मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे से विधानसभा चुनावों में जाट मतदाता प्रभावित हो सकते हैं और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के पार्टी के प्रयासों में बाधा आ सकती है। कैलाश गहलोत के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी की कई सीटों पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली में 10 फीसदी जाट वोटर हैं। दिल्ली में नजफगढ़, मुंडका, नांगलोई, समेत कई ऐसी सीटें हैं जहां जाट वोटों का दबदबा है।
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Session 3rd Day: CM Saini करवाएंगे ये 4 बिल पास, इन लोगों को मिलेगा लाभ