Basic schools of UP: गर्मी छुट्टी के दौरान खुले रहेंगे यूपी के परिषदीय स्कूल, सीएम ने दिए निर्देश

Basic schools of UP: गर्मी छुट्टी के दौरान खुले रहेंगे यूपी के परिषदीय स्कूल, सीएम ने दिए निर्देश

 

Basic schools of UP:  उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूल गर्मी के छुट्टी के दौरान भी खुली रहेंगी। और इस दौरान स्कूलों में समर कैंप के अलावा दूसरी गतिविधियां भी होंगी। साथ ही इसमें बच्चों के लिए खेल - खेल में पढ़ाई के साथ ही उनके खेलने कूदने से लेकर और भी गतिविधियों को जोड़ा जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग द्वारा इसकी तैयारियां तेज कर दी गयी है। 

20 मई से 15 जून के बीच चयनित विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे समर कैंप

20 मई से 15 जून के बीच चयनित विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन होना तय हुआ है। जिसमे बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार इसपर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस पहल का उद्देश्य है की बच्चों को शैक्षिक विकास को बढ़ावा के साथ - साथ उनके प्रतिभा को भी निखारा जाए। 

कैंप सुबह डेढ़ घंटे तक ही आयोजित किए जाएंगे 

बता दें की कैंप का आयोजन सुबह से केवल डेढ़ घंटे तक ही किया जाएगा। जिसमे बच्चों के लिए  कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियां होंगी। जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक बनाया जाएगा। वहीं बच्चों खाने के लिए सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तौर पर गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी जैसी पौष्टिक खानपान की चीजें भी दी जाएंगी।


संबंधित समाचार