Ayodhya Ram Navami:देशभर में रामनवमी की धूम है। हर तरफ जय श्री राम का जयकारा गूंज रहा है। और पूरा देश आज भगवान श्री राम के भक्ति में लीन है। वहीं आज रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसके साथ ही सरयू नदी में भी स्नान के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है। केवल सरयू ही नहीं भक्त नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन की ओर भी बड़ी संख्या में जा रहे है। वहीं योगी सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। सुरक्षा के दृष्टि से सरयू नदी से लेकर हर जगह जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है।
रामलला का हुआ सूर्य तिलक
दोपहर ठीक 12 बजे सूर्य की किरणों ने रामलला के मस्तक को आलोकित किया और यह प्रक्रिया लगभग चार मिनट तक चली। रविवार को भी सूर्य तिलक की यही प्रक्रिया चार मिनट तक चली। इसके लिए मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित किए गए थे। ताकि सूर्य की किरणें सटीक रूप से रामलला के ललाट पर पहुंच सकें। सूर्य की रश्मियां लेंस के माध्यम से दूसरे तल के मिरर पर पहुंची और फिर इन किरणों का टीका 75 मिलीमीटर के आकार में रामलला के ललाट पर दैदीप्तिमान हुआ। यह प्रक्रिया सूर्य की गति और दिशा पर निर्भर थी।
भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन के पास तीन होल्डिंग एरिया
भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन के पास तीन होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं, जहां भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जाएगा और फिर क्रमबद्ध तरीके से स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। रामनवमी मेले को लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार है और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।