होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऑस्ट्रेलिया के ये 3 तेज गेंदबाज IPL 2025 में जीत सकते हैं पर्पल कैप, नंबर-1 वाला है खतरनाक

ऑस्ट्रेलिया के ये 3 तेज गेंदबाज IPL 2025 में जीत सकते हैं पर्पल कैप, नंबर-1 वाला है खतरनाक

 

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं लीग में गेंदबाजों में पर्पल कैप और बल्लेबाजों में ऑरेन्ज कैप जीतने की का भी शानदार नजारा देखने को मिलेगा। तो चलिए जनता हैं 3 ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल कर सकते हैं।

इस सीजन पर्पल कैप जीत सकते हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में मुकाबलों के दौरान दिल्ली को स्टार्क की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिल सकती है, वह अपनी दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता से लीग में कई बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर इस बार पर्पल कैप जीत सकते हैं।  

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी खतरनाक और सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार वह आरसीबी के बॉलिंग अटैक में एक अलग आयाम जोड़ते हुए नजर आएंगे हैं। क्रिकेट के हर फॉर्मेट का अनुभव रखने वाले और शानदार गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड इस बार के आईपीएल में पर्पल कैप जीत सकते हैं। 

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं। वह आगामी आईपीएल सीजन में भी SRH की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। कमिंस IPL 2025 में पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार रहेंगे, क्योंकि वह कप्तान हैं और सारे मैच खेलेंगे। साथ ही उन्हें विश्व भर में खतरनाक गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- IPL इतिहास में ये 3 स्टार खिलाड़ी कभी नहीं जीते ऑरेंज कैप, पहले वाले के नाम 6 हजार से ज्यादा रन


संबंधित समाचार