Asaram News: बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए और जमानत पर बाहर आए आसाराम बापू मंगलवार शाम को जोधपुर के पाल गांव स्थित अपने आश्रम में लौट आए। राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को 86 वर्षीय आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दे दी। आसाराम 2013 में अपने आश्रम में नाबालिग से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। उन्हें 31 मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है।
आसाराम के आश्रम पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनकी कार पर फूल बरसाए गए और उनके प्रवेश करते ही उनकी आरती उतारी गई। आश्रम के अंदर जाने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "वह पिछले कुछ दिनों से पैरोल पर शहर के एक आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती थे और मंगलवार देर रात अपने आश्रम के लिए रवाना हुए थे।"
उनके वकील निशांत बोरा ने कहा कि आसाराम इस जमानत अवधि के दौरान अपनी पसंद की जगह पर इलाज कराने के लिए स्वतंत्र होंगे। हालांकि, उन्हें जमानत की शर्तों का पालन करना होगा। पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को मेडिकल आधार पर 31 मार्च तक इसी तरह की राहत दी थी। कोर्ट ने आसाराम को निर्देश दिया था कि वे सबूतों से छेड़छाड़ न करें और रिहाई के बाद अपने अनुयायियों से मिलें।
ये वीडियो जमानत पर छूटे बलात्कारी आसाराम का है । हमारे देश में बलात्कारियों का भी सम्मान फूल माला से किया जाता है। यानी इस देश के लोग मान चुके हैं कि बलात्कार भी धर्म ही है । यह कैसा समाज ? कैसा सनातन धर्म ?#Asaram pic.twitter.com/e3mHDbz1cb
— Yug (@mittal68218) January 15, 2025
उल्लेखनीय है कि यह बाबा हृदय रोगी है और उसे पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि उसकी जमानत अवधि के दौरान निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए।
जोधपुर की एक अदालत ने उसे अपने आश्रम में एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 2023 में, उसे गुजरात की एक अदालत ने 2013 में अपने आश्रम में एक महिला शिष्य के साथ कई मौकों पर बलात्कार करने के आरोप में दोषी ठहराया।
यह भी पढ़ें- Haryana News: नगर निकाय चुनाव के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए कब होंगे इलेक्शन