Haryana Hisar: आज देव उठनी एकादशी पर देश में शादियों के सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। शादियों में आभूषण, कपड़े, टैंट सजावट, कैटरिंग, इलेक्ट्रोनिक, मेवे-मिठाइयां, शादी-स्थल, गाड़ियां, उपहार, इवेंट मैनेजमेंट, परिवहन कैब, लाइट सांउड, होटल, फोटो वीडियो ग्राफी समेत बाकी सामानों पर होने वाले खर्च से व्यापारियों की बल्ले-बल्ले होगी।
नवंबर में 11 दिन शादियां
अब 12 नवंबर को देव जागने के साथ शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ये सीजन 7 महीने 26 दिनों का रहेगा। अगले साल 6 जुलाई को फिर से भगवान सो जाएंगे। इस साल नवंबर में 11 और दिसंबर में 5 दिन शादियां हो पाएंगी। हर साल 15 दिसंबर से मकर संक्रांति तक शादियों के मुहूर्त नहीं होते हैं, क्योंकि इस समय सूर्य धनु राशि में होता है। इसी तरह 14 मार्च से 13 अप्रैल तक कोई मुहूर्त नहीं रहेगा। इस वक्त सूर्य मीन राशि में रहता है। इस महीने 14, 18, 27 नवंबर को भी बड़े मुहूर्त है, जबकि 5 और 7 दिसंबर को भी भारी तादाद में शादियां होगी।
हिसार में हो रही 250 शादियां
देवउठनी एकादशी पर हिसार जिले में 250 से अधिक शादियां हो रही है। इस सीजन में हिसार जिले में 10 हजार शादियां होगी। हिसार में शादियों के मद्देनजर बैंकेटहाल, होटल, धर्मशालाएं, कम्यूनिटी सेंटर सभी बुक हो चुके हैं। हिसार बैंड बाजा एसोसिएशन के प्रधान राजू लाडवाल ने कहा कि बैंड बाजा वालों की बुकिंग पहले से ही तय है। हिसार में 13 कम्यूनिटी सेंटर जबकि 25 से अधिक धर्मशालाएं हैं, जो पहले ही बुक हो चुके हैं। एचआर ज्वैलर्स के स्वामी दीपक गुरी ने कहा कि शादियों के सीजन को देखते हुए उनकी दुकान में बिक्री भी बढ़ी है।