
Aligarh News: अलीगढ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक दुकानदार मामू भांजा की मस्जिद में टोपी लगाकर नमाज पढ़ने पहुंच गया। उसके नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। व्यापारी को नमाज पढ़ते देख आस- पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने नमाज पढ़ने गए व्यापारी सुनील को मस्जिद के गेट पर ही घेर लिया। और मंदिर ले जाकर भगवान से माफी मंगवाकर उसकी आत्मशुद्धि कराई।
मस्जिद से लौटने पर सुनील ने कहा
सुनील को मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ते देख उसके साथी दुकानदार दंग रह गए थे। जब उन्होंने नमाज पढ़ने के विषय में सुनील से पूछा तो सुनील ने कहा की मैं तो बस नमाजियों को देखकर मस्जिद के अंदर का माहौल देखने के इरादे से वहां पहुंच गया था। बाकी मेरा नमाज पढ़ने का कोई मकसद न था। हां, मुझसे गलती हो गई। कोई अन्य इरादा नहीं था। सुनील राजानी अलीगढ के मामू भांजे स्थित अपनी एक इलेक्ट्राॅनिक की दुकान चलाता है।
दुकानदारों ने बताया
घटना के विषय में दुकानदारों ने बताया की सुनील काफी समय से बीमार चल रहा था। शायद इस कारण से उसने ऐसा किया हो। साथ ही दुकानदारों ने कहा की सुनील आजकल परेशान भी रहता है। वही घटना के बाद सुनील चुप- चाप अपने घर चला गया।