
Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ से एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है। जिसने रिश्ते को तार- तार कर दिया है। बता दें की एक सास अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ गहने, नकदी समेट कर फरार हो गई। घटना के विषय में महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी को शादी का कार्ड बांटने के लिए अपनी साली के घर भेजकर आए थे। लेकिन जब काफी देर बाद भी वह नहीं लौटी, तो चिंता होने लगी। और इत्तेफाक से उसी समय होने वाला दामाद भी अपने घर से गायब था। शक की सूई यहीं घूम गई।
महिला ने अपने होने वाले दामाद को किया था स्मार्टफोन गिफ्ट
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने होने वाले दामाद को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था, और यहीं से दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों लगभग 20-20 घंटे तक बातें किया करते थे। पति जितेंद्र का कहना है, "दामाद जितनी बातें मेरी पत्नी से करता था, उतनी अपनी मंगेतर से नहीं करता था।" इस बारे में जब उन्होंने दामाद को फोन कर पत्नी के बारे में पूछा, तो उसने खुद कबूल कर लिया और कहा – "20 साल तुमने रख लिया, अब इन्हें भूल जाओ!" जिसके बाद महिला के पति को झटका लगा।
बेटी की बिगड़ी हालत
जिस बेटी की शादी होनी थी, उसकी हालत इस सदमे से बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में एडमिट किया है और उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है। बेटी का कहना है – "अब मुझे मां से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने मेरा सब कुछ छीन लिया है।" बेटी ने बताया कि मां घर से करीब 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर भाग गई।