
26/11 Attack: 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)की कस्टडी में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी राणा से हमले को लेकर पूछताछ करेगी। आतंकी राणा के मुँह खोलने से हमले के सारे राज खुल सकते है। और ये भी पता लग सकता है। की उस हमले में पकिस्तान के आलाकमान में से कौन - कौन उस हमले में शामिल था। बता दें की 26/11 हमले के विषय में राणा से एनआईए पूछताछ करेगी। इसके साथ ही डेविड हेडली भारत में किन-किन लोगों के संपर्क में था और किसने उसकी मदद की इस पर से भी परदा उठ सकता है।
राणा पर दागे जा सकते है ये सवाल
मुंबई यात्रा के दौरान राणा किन-किन जगहों पर गया। मुंबई में किन-किन लोगों से मुलाकात की? मुंबई के अलावा देश और किस हिस्सों में गया। आतंकी हेडली से राणा के कैसे संबंध? हेडली के अलावा और कितने लोगों के साथ मिलकर राणा ने 26 /11 हमले की साजिश रची। हाफिज सईद और अब्दुल रहमान लकवी से कितनी बार मिले? क्या-क्या बात हुई। आखिर आतंकियों का मुंबई अटैक का असल मकसद और मुख्य टारगेट क्या था?
पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से राणा को कब-कब निर्देश मिले?
पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से राणा को कब-कब निर्देश मिले? कितनी बार पाकिस्तान की यात्रा की? मुंबई 26/11 हमलावरों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट करने वालों से कब और कितनी बार मुलाकात की थी? समुद्री रास्ते का चयन क्यों किया? हाथियार कहां से आए? किसने भेजे?हमलावरों की ट्रेनिंग कहां हुई? किसने ट्रेनिंग दी। और किन-किन शहरों पर हमले की योजना थी?