बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood) में कपूर खानदान का एक अलग ही ओहदा है। इस खानदान से जुड़े लोग कई दशकों से देश का मनोरंजन करते आ रहे हैं। पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर, शम्मी कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर जैसे तमाम कलाकार इसी खानदान से का हिस्सा हैं।
आज यानी कि 15 फरवरी को राज कपूर के बेटे अभिनेता Randhir Kapoor अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मजाकिया अंदाज वाले रणधीर कभी भी अपनी पुरानी बातें करने से हिचकते नहीं हैं। चाहे कैसा भी किस्सा हो अगर मूड में होते हैं तो ठहाके जरूर लगाते हैं। इसी तरह उन्होंने कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) पर एक मजेदार किस्सा सुनाया था। यह किस्सा उनके फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों का था जब राह चलते एक भिखारी ने उनका मजाक उड़ाया था।
रणधीर कपूर ने इस किस्से को याद करते हुए बताया कि जब उन्हें काम मिलने लगा और वह ठीक-ठाक कमाई करने लगे तो उन्होंने एक छोटी सी कार खरीद दी थी। वह उसी गाड़ी से रोज आना-जाना किया करते थे लेकिन एक दिन जब वह इस गाड़ी से आ रहे थे तो रास्ते में एक भिखारी उन्हें देखकर हंसने लगा। भिखारी ने रणधीर कपूर को देखकर हंसते हुए कहा कि इतनी छोटी गाड़ी। फिल्म में तो इतनी बड़ी-बड़ी गाड़ी होती हैं। भिखारी की बात रणधीर के दिल पर लग गई। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर्स से पैसे मांगे और घर में रखे पैसे को इकट्ठा कर एक आलीशान गाड़ी खरीद ली। इस गाड़ी को लेकर जब वह अपने पिता के पास गए तो उन्होंने रणधीर को बधाई दी।
रणधीर कपूर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह भी एक महंगी गाड़ी खरीद ही लें। इस पर उनके पिता राज कपूर ने कहा कि बेटे इस गाड़ी की जरूरत तुम्हें है, मुझे नहीं। मैं अगर कभी बस में भी कहीं जाऊंगा, तो लोग यही कहेंगे कि देखो राज कपूर (Raj Kapoor) बस में बैठे हुए जा रहे हैं।