Knowledge News: देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले है। चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके बाद से ही चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
इस कड़ी में वोटिंग के लिए ईवीएम भी तैयार हो रही हैं, जिन्हें तमाम पोलिंग बूथों पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको ईवीएम को लेकर एक ऐसे सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जो कई बार आपके मन में भी आया होगा। तो सवाल ये है कि वोटिंग के दौरान अगर कोई बटन दो बार दबा दे तो क्या होगा?
तो ये है इसका जवाब...
जब ईवीएम में कोई वोट डालने जाता है और वो अगर एक साथ कई बटन दबा देता है तो क्या होगा? कई लोग ये सोचते हैं कि वो दो अलग-अलग निशान वाला बटन दबाकर दो पार्टियों को वोट डाल सकते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। एक बार वोट डालने के बाद किसी भी बटन को दबाने से कुछ भी नहीं होगा।
वोट पड़ते ही लॉक हो जाती है EVM मशीन
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जैसे ही एक उम्मीदवार को वोट डालने के लिए बटन दबाया जाता है, तुरंत उस उम्मीदवार के लिए वोट दर्ज हो जाता है। इसके बाद मशीन लॉक हो जाती है। अगर कोई उस बटन को दोबारा दबाए तो कुछ नहीं होगा, किसी और बटन को दबाने पर भी वोट दर्ज नहीं हो पाएगा।
दरअसल, ईवीएम को एक व्यक्ति एक मत के आधार पर बनाया गया है। जब पीठासीन अधिकारी दोबारा बटन दबाते हैं, तभी दूसरा वोट डाला जाता है। यानी एक ही शख्स एक से ज्यादा बार वोट नहीं डाल सकता है।