सोशल मीडिया पर #ChooseLiFE #MissionLiFE हैशटैग कर रहा है, क्या आपको पता है कि यह हैशटैग क्यों ट्रेंड कर रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक मिशन है जिसके तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि हम अपनी पृथ्वी को प्रदूषण की मार से बचा सकें। चलिए जानते है कि क्या है यह #MissionLiFE? जिसे देश के पीएम द्वारा चलाया गया है।
क्या है Mission LiFE ?
जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते मिशन लाइफ की शुरुआत की गई है। मिशन लाइफ में इस बात पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। मिशन लाइफ न केवल पर्यावरण और जिंदगी बचाने पर केंद्रित है बल्कि इसका सीधा संबंध अर्थव्यवस्था से भी जुड़ा है। यह विचार एक पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है जो ‘माइंडलेस और फिजूलखर्ची’ के बजाय ‘सावधान और जानबूझकर उपयोग’ पर केंद्रित है। इसमें लाइफ का मतलब ऐसी जीवनशैली, ऐसी Lifestyle को बढ़ावा, जो पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए। इसके लिए तीन नियम बनाए गए हैं-रिड्यूज, रीयूज और रिसायकल। यानी बेवजह की चीजों को रिड्यूज करना। चीजों को दोबारा इस्तेमाल करना और कचरा घटाने के लिए उसे रिसायकल करना।
दरअसल प्रधानमंत्री ने बीते साल अक्टूबर के महीने में गुजरात के केवडिया से पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित Mission Life को launch किया था जिसमें इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई थी। छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर इस हैशटैग को ट्रेंड करते देख हम कह सकते है कि लोग इस मिशन के प्रति काफी जागरुक है।