Ishita-Vatsal Became Parents:'दृश्यम' फेम इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और उनके पति वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) के खुशी का आज ठिकाना नहीं है। बता दें कि Tarzan:The Wonder Car फेम वत्सल सेठ और इशिता दत्ता माता-पिता बन गए हैं। 28 नवंबर 2017 को इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंधे कपल ने अपनी शादी के 5 साल बाद पैरेंटहुड लाइफ एक्सेप्ट कर मां-बाप होने का आनंद ले रहे हैं। ऐसे में इस खुशी को सांझा करते हुए न्यू पैरेंट्स ने अपने न्यूबोर्न बेबी संग पहली फोटो शेयर की है।
अस्पताल से बेटे संग पहली फोटो की शेयर
बता दें कि बीते दिन यानी 19 जुलाई 2023 को जोड़े ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया। इसके बाद 20 जुलाई 2023 को वत्सल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी इशिता और न्यूबोर्न बेबी संग नजर आ रहे हैं। बिस्तर पर लेटी हुई इशिता की गोद में उनके बच्चे को देखा जा सकता है। वहीं, वत्सल पत्नी और बेटे को गले लगाते हुए नजर आए। इस दौरान, न्यू पैरेंट्स के चेहरे की चमक देखने लायक थी। फोटो शेयर करते हुए वत्सल ने लिखा, "हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है। प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
बता दें कि कुछ दिनों पहले इशिता ने अपनी बेबी बंप के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की थी। फोटो में, प्रेग्नेंट इशिता अपने घर की बालकनी पर खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही थीं। तस्वीर शेयर करते हुए जल्द ही होने वाली मां ने बताया था कि वह अपने बेबी बंप को मिस करेंगी। इसके पहले इशिता ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने इंटीमेट 'शाध' समारोह से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था।
कुछ ऐसे इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
31 मार्च 2023 को इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ ने अपने लाखों फैंस के साथ अपनी 'खुशखबरी' की घोषणा की थी। अपने इंस्टा हैंडल पर कपल ने अपने गोवा वेकेशन से एक मनमोहक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में वत्सल घुटनों के बल बैठे हुए थे, जो इशिता के बेबी बंप पर किस करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान, दोनों मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए प्यारे लग रहे थे।