Uttrakhand News : तहसील - थराली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करूंडपानी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक घर में आग लग गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पर्यटन नगरी ग्वालदम के पास पाटला गांव में गुरुवार देर रात मकान की दूसरी मजिल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
एक ही परिवार के दादी -पोते की मौत
आग लगने से दो लोगो की मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस डीडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग पर काबू पाया। पर दो लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। गुरुवार देर रात लगभग 3:00 बजे पाटला गांव में दिनेश गडिया के मकान में आग लगने की सूचना मिली।
मरने वालों की पहचान इस रूप में हुई
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की दादी हरमा देवी पत्नी स्व नारायण सिंह गडिया उम्र 80 वर्ष तथा पुत्र अंकित गडिया पुत्र दिनेश गडिया उम्र 10 वर्ष की दम घुटना तथा झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों के शवों को प्रशासन ने कब्जे में लिया और करवाई शुरू कर दी है।