Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष यानि 25वें साल में प्रवेश किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए प्रदेशवासियों और यहां आने वाले सैलानियों से 'नौ आग्रह' किए हैं और कहा कि ये दशक 'उत्तराखंड' का दशक होगा।
पीएम मोदी की प्रदेश वासियों और सैलानियों से अपील
पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों से ये पांच खास अपील की है, जिसमें 1- बोली भाषा का संरक्षण करें, 2- एक पेड़ मां के नाम, 3- स्वच्छ जल, 4- गांव में जड़ों से जुड़ाव और 5- तिबारी वाले घरों को संवारें कर रखें। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने यहां आने वाले सैलानियों से भी ये चार खास अपील की है, जिसमें 6- सिंगल यूज प्लास्टिक से बचें, 7- वोकल फॉर लोकल, 8- यातायात के नियम अपनाना और 9 तीर्थों की मर्यादा का पालन करने की अपील शामिल है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के हालात पहले से बेहतर हुए हैं और आम लोगों का जीवन आसान हुआ है। पिछले डेढ़ दो वर्षों में उत्तराखंड की राज्य विकास दर में सवा गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इस साल जीएसटी कलेक्शन में 14 प्रतिशत का उछाल आया है। साल 2014 में प्रति व्यक्ति आय करीब सवा लाख रुपये सालाना थी। जो आज बढ़कर 2 लाख 60 हजार रुपये हो चुकी है। 2014 में उत्तराखंड राज्य का सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) 1 लाख 50 हजार करोड़ के आसपास था। अब यह बढ़कर करीब 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
इन आंकड़ों को देखकर समझ आता है कि उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार के नए अवसर दिए गए हैं। सरकार के प्रयास से उत्तराखंड के लोगों का जीवन आसान हुआ है। खासतौर पर हमारी माताएं, बहनों के जीवन में सुधार आया है।